डमटाल के निजी होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, होटल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 22 दिसंबर चम्बा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत पुलिस थाना डमटाल के पुलिस दल को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की डमटाल के एक ए.के. ढाबा एवं गेस्ट हाउस में गुपचुप तरीके से वेश्यावृत्ति को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस दल डमटाल ने बिना समय गंवाए एके ढाबा एवं गेस्ट हाउस में दबिश दी जहां वेश्यावृत्ति के धंधे में लिप्त एक महिला को ढाबा एवं गेस्ट हाउस संचालकों के कब्जे से छुड़ाने में सफलता हासिल की। ढाबा एवं गेस्ट हाउस संचालक अश्वनी कुमार पुत्र प्रदुमन साहू व पिंटू के खिलाफ धारा 3,4,5,7अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।बताते चले कि पुलिस जिला नूरपुर द्वारा देह व्यापार में शामिल लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है इस वर्ष अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की तहत बीते कल तक कुल पांच अभियोग दर्ज किए जा चुके हैं तथा इस अवैध कार्य में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है तथा आरोपियों के कब्जे से कुल सात महिलाओं को भी छुड़वाया गया है इसके अलावा इस अवैध व्यापार में शामिल संबंधित होटलों के लाइसेंस रद्द करने हेतु भी संबंधित विभागों से पत्राचार किया जा चुका है तथा दो होटलों की लाइसेंस रद्द भी किए जा चुके हैं। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस जिला नूरपुर के अधीक्षक अशोक रतन द्वारा की गई है उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में भी देह व्यापार माफिया के विरुद्ध पुलिस जिला नूरपुर का यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से देह व्यापार पर अंकुश लगाने तथा पुलिस का सहयोग बनाए रखने हेतु अपिल की है।