एनएच 154 पर भाली में देर रात एक बलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो सवार युवकों की मौत
कांगड़ा 22 दिसंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
पठानकोट- मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर भाली में बीती रात एक दर्दनाक हादसे का मामला प्रकाश में आया है,जिसमे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात एक ब्लेरो गाड़ी शाहपुर से पठानकोट की ओर जा रही थी कि भाली में तीखे मोड़ पर चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पैरापिट से टकराने के बाद गहरी खाई में लुढ़क गई
जिसमें सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि देर रात भाली के समीप एक बड़ा हादसा पेश आया है।जिसमे संजय शर्मा उर्फ पप्पी उम्र 55 वर्ष निवासी त्रिलोकपुर की मौके पर ही मौत हो गई व दूसरा युवक शमशेर उम्र 24 वर्ष निवासी गांव बाग भटियात चंचम्बा जोकि गाड़ी को चला रहा था जिसको शाहपुर अस्पताल ले जाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया।वहीं कोटला पुलिस मौके पर पहुंची व शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है ।तथा आगामी कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है।