ज्वाली में 1 किलो 45 ग्राम चरस सहित मंडीवासी नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

ज्वाली में 1 किलो 45 ग्राम चरस सहित मंडीवासी नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

कांगड़ा 24 दिसंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)

पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस दल थाना ज्वाली द्वारा अमनी में लगे नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान एक कार एचपी 37 एच 0393 आकर रुकी जिसे चल रहा शख्स पुलिस को देखकर बुरी तरह से घबरा गया और पूछे गए सवालों के कुछ संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाया इसी के मध्य नजर पुलिस ने जब उसकी वह उसकी कार की तलाशी ली तो कार से कुल 1 किलो 43 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल के पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20, 25 एवं 29 के तहत पुलिस थाना ज्वाली में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है आरोपी की पहचान श्यामलाल पुत्र शुन्का राम निवासी गांव जिल्हन डाकघर झिन्टीग्री तहसील पद्दर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। तो वहीं सोमवार आरोपी को माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष बीते कल (23 दिसंबर) तक मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कल 132 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 4 किलो 215.62 ग्राम चिट्टा (हीरोइन), 8 किलो 671.45 ग्राम चरस (भांग), 36 किलो 734.51 ग्राम डोडे (भुक्की) , 346.34 ग्राम अफीम, 878 नशीली दवाइयां व एक करोड़ 27 लाख 98 हजार 7 सौ रुपए नगदी बरामद की गई। उपरोक्त मामलों में कल 203 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें 181 पुरुष हुए 22 महिलाएं शामिल हैं।पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि नशा तस्करों के खिलाफ पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!