अपनी मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह सुक्खू मिले आल इंडिया अंबेडकर महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्य
शिमला 24 दिसंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
आल इंडिया अंबेडकर महासभा हिमाचल प्रदेश, अनेकों संगठनों का एक बडा दल अपनी जनहित मागों को लेकर प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला बही इस दौरान अंबेडकर महासभा के प्रदेश जर्नल सैक्टरी सीता राम भाटिया ने बताया कि राज्य अध्यक्ष सुशील बहल व वाल्मकी महासभा , कबीर महा सभा , श्री गुरु रविदास महासभा, व अन्य कई समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के नेतृत्व में वन मित्र की नोटिफिकेशन में रोस्टर लागु करने व वन राखों को प्राथमिकता दी जाए , इसके संबंध में प्रोटेस्ट किया गया सीता राम भाटिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमारी उपरोक्त जनहित समस्याओ को बड़े ध्यान से सुना और बहुत जल्दी पूरा करने का आशबासन दिया इन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश का एस सी एसटी ओबीसी का डेली केशन मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचेगा । जिसके बारे में भी सीएम से बात हो गई है ।मुलाक़ात के समय उपाअध्यक्ष अनील कुमार , जिला अध्यक्ष राजेश घाजटा, महिला अध्यक्ष रूप रेखा , वाल्मीकि महा सभा कुलदीप कुमार , भीम आर्मी अध्यक्ष रवी कुमार दलित , राखा यूनियन सवर्ण सिंह , 80 बर्षीय पूर्व बार्ड पंच धर्म चंद , जी आर सूर्यबंशी आदि अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।फोटो सीएम से मिलने पहुचें