उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेशवासियों से अपील, प्रदेश को नशे के दलदल से निकालने में करें भरपूर सहयोग
शिमला 8 जनवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस(ब्यूरो)
नशा समाज का दुश्मन है और नशे के विरुद्ध हिमाचल सरकार जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को जारी प्रेस बयान में कही। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नशे पर किसी को भी किसी प्रकार का समझौता नहीं करना है। जो बच्चे नशे में फंसे हैं, उन्हें भी इस दलदल से निकालना है और नौजवान इसमें न फंसे, इसके लिए हमें काम करना है।
हर घर को जागना होगा, हर स्कूल को जागना होगा, शिक्षण संस्थान को जागना होगा। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना होगा, हर घर में अलख जगानी होगी। नशे के साथ समाज का नुकसान हो रहा है, परिवारों का नुकसान हो रहा है। नशे को कुचलने के लिए पुलिस को फ्री हैंड दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के सौदागरों को पकडऩे के लिए कड़े कदम उठाए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नशे के विरुद्ध अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा। नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने का अभियान जारी रखा जाएगा।