इंदौरा में 10 ग्राम चिट्टा हीरोइन सहित महिला गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 7 जनवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत थाना डमटाल में एक महिला को थाना डमटाल पुलिस दल ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर पर दबिश देकर 10 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है । नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस थाना डमटाल को एक सूचना मिली थी कि गांव छन्नी बेली में एक महिला चिट्टा बेचने कारोबार कर रही है तथा पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान उक्त महिला के घर से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। महिला की पहचान नंदिनी पत्नी सुभाष चंद्र निवासी छन्नी बेली के तौर पर की गई है ।आरोपी महिला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस सारे मामले की पुष्टि अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है। तो वही कल आरोपी महिला को माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा।