आज भाली के पास मिनरल वाटर की बोतलों से लदा ट्रक हुआ दुर्घटना ग्रस्त, चालक गंभीर रूप से घायल
कांगड़ा 9 जनवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
जिला के पुलिस चौकी कोटला के तहत भाली में हुए एक हादसे में मिनरल वाटर की बोतलें लेकर जा रहा एक ट्रक सड़क से नीचे खाई में जा गिरा,दोपहर करीब 1 बजे हुए इस हादसे में चालक को चोटें आई हैं तथा उसको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया है,घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है,हादसे में सामान का काफी नुकसान हुआ है, इस सारे मामले की पुष्टि एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न द्वारा की गई है।