जटकरी के लिए परिवहन निगम की बस सेवा शुरू- नीरज नैय्यरचंबा से कोलका रूट को बढ़ाया गया जटकरी तक

जटकरी के लिए परिवहन निगम की बस सेवा शुरू- नीरज नैय्यरचंबा से कोलका रूट को बढ़ाया गया जटकरी तक

चंबा ,9 जनवरी चंबा मुकेश कुमार (गोल्डी)

सदर के विधायक नीरज नैय्यर ने बताया है कि जटकरी गांव के लोगों की मांग को पूर्ण करते हुए चंबा से कोलका रूट पर जाने वाली परिवहन निगम की बस सेवा को आज जटकरी तक शुरू कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि यह बस प्रतिदिन दोपहर बाद 3:20 बजे चंबा से जटकरी के लिए रवाना होगी और वहां से चंबा वापिस आएगी। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के चलने से जटकरी तथा आसपास क्षेत्रों के सैकड़ो लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी ।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर छोर को बेहतर रोड़ कनेक्टिविटी एवं परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवा को सुदृढ करना उनकी विशेष प्राथमिकताओं में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!