22 जनवरी को रघुनाथ मंदिर डलहौजी में पूजा अर्चना सहित होगा भव्य लंगर का आयोजन
चंबा 17 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा दिवस* के पावन एवम मनोरम पर्व पर श्री रघुनाथ मंदिर गांधी चौक डलहौजी में बाईस जनवरी को प्रातः दस बजे प्रभु के षोडशोपचार पूजन के उपरान्त साढ़े दस बजे से सुन्दर काण्ड पाठ किया जाएगा तदोपरांत विश्व शांति हेतु हवन (यज्ञ) और ध्वजारोहण किया जाएगा बाद दोपहर एक बजे से अयोध्या राम लला स्थापना पर्व के उपलक्ष्य पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा
श्री रघुनाथ मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुभाष चौहान, महासचिव वीरेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष नितिन रल्हन,सह संयोजक रंजीत चौहान, भान सिंह चौहान,पंडित सुनील शास्त्री एवम समस्त कमेटी सदस्यों द्धारा समस्त डलहौजी वासियों से करबद्ध निवेदन है कि इस ऐतिहासिक महत्व के पर्व पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य और दिव्य बनाने में सहयोग करें