22 जनवरी को सिविल अस्पताल डलहौजी में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

22 जनवरी को सिविल अस्पताल डलहौजी में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

चंबा 17 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

22 जनवरी को सिविल हॉस्पिटल डलहौजी में प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष पर फाउंडेशन ऑफ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन एवं प्रेरणादा इंस्पिरेशन संस्था द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें की होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन डलहौजी एवं प्रेरणादा इंस्पिरेशन के सदस्यों द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों से पुरजोर अपील है कि 22 जनवरी 2024 के दिन अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में डलहौजी सिविल अस्पताल पहुंच रक्तदान कर इस शुभ दिन को यादगार बनाएं ताकि आज के दिन किया गया रक्तदान किसी की बहुमूल्य जिंदगी बचाने में मददगार सिद्ध हो क्योंकि रक्तदान एक महादान है ।

इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस शुभ दिन को यादगार बनाएं। अधिक जानकारी के लिए फेडरेशन आफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन डलहौजी एवं प्रेरणादा इंस्पिरेशन संस्था चंबा द्वारा अपने मोबाइल नंबर दिए गए हैं जिन पर आप फोन कर रक्तदान हेतु संपर्क कर सकते हैं94180 42080941865100098820313137018605998बताते चलें ऐसे आयोजन फेडरेशन ऑफ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन डलहौजी एवं प्रेरणादा इंस्पिरेशन संस्था द्वारा समय-समय पर करवाए जाते आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!