सिविल अस्पताल डलहौजी में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
चम्बा 22 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज अयोध्या में भगवान श्री राम चंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सिविल अस्पताल डलहौज़ी में फेडरेशन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन डलहौज़ी व् प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया,रक्तदान किया व् भगवान राम का सिमरन किया |
इस रक्तदान शिवर में लगभग 76 लोगो ने स्वेच्छा से रक्तदान दिया | इस शिवर में महिलाओ ने भी मिसाल पेश करते हुए रक्तदान किया | फेडरेशन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन डलहौज़ी के अध्यक्ष नरिंदर पूरी ने सभी रक्तदाताओ का धन्यवाद् किया और भविष्य में एसोसिएशन इस प्रकार के शिवर समय समय पर आयोजित करते रहेंगे | वही प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया का कहना है की अपने काम के साथ-साथ हमें अपने सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेना चाहिए विशेष कर रक्त दान में क्योंकि हमारे द्वारा दिए जाने वाला रक्त किसी की ज़िन्दगी बचाने के काम आता है दीपक भाटिया ने इस सफल आयोजन के लिए फेडरेशन होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन डलहौज़ी , डॉ. बिपिन और उनकी सिविल हॉस्पिटल डलहौज़ी की पूरी टीम और विशेष कर सभी रक्तदाताओ का आभार व् धन्यवाद् किया |
इस मौके पर होटल एसोसिएशन डलहौज़ी के मुख्य संरक्षक मनोज चड्डा , अध्यक्ष नरिंदर पूरी , महासचिव हरप्रीत सिंह (मोनू ), कोषाध्यक्ष कुणाल दीप सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गंडोत्रा ,विक्रम जरयाल, लक्षित सोनी , डलहौजी व्यापार मंडल के प्रधान राकेश चोबयाल,ब्लड बैंक चम्बा की टीम से संजय कुमार वरिष्ठ लैब तकनीशियन , शीतल , काका राम , विनोद , डलहौज़ी सिविल हॉस्पिटल से ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिपिन ठाकुर , डॉ. अत्री , स्टाफ नर्स ममता , प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था से हर्षित ठाकुर , सोनू खान , रवि, दीपक भाटिया मौजूद आदि आदि रहे |