रामल्ला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर डलहौजी क्षेत्र के तमाम छोटे बड़े गांव में पूजा अर्चना एवं भव्य लंगरों का आयोजन

रामल्ला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर डलहौजी क्षेत्र के तमाम छोटे बड़े गांव में पूजा अर्चना एवं भव्य लंगरों का आयोजन

चंबा 22 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज अयोध्या में रामल्ला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के साथ ही 500 वर्षों से अधिक का इंतजार भी खत्म हो गया है। रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए , पीएम मोदी ने अयोध्या धाम में भगवान शिव के समक्ष पूजा-अर्चना की तत्पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहुंचे अतिथियों का अभिवादन किया।पीएम मोदी ने कहा कि यह मंदिर मात्र एक दैव मंदिर नहीं है, यह भारत की दृष्टि का, दर्शन का, दिग्दर्शन का मंदिर है। यह राम के रूप में राष्ट्र चेतना का मंदिर है। राम भारत की आस्था हैं, भारत के आधार हैं। राम भारत का विचार है, विधान हैं। चेतना है, चिंतन हैं। प्रतिष्ठा हैं, प्रताप हैं। राम नेकी भी है, नीति भी है। नित्यता भी है, निरंतरता भी हैं। राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं। जब राम की प्रतिष्ठा होती है तो उसका प्रभाव वर्षों, शताब्दियों तक नहीं होता, हजारों वर्षों के लिए होता है।

डलहौजी में भव्य आयोजन

आज डलहौजी में भी इस दिन को यादगार के रूप में मनाया गया जहां रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भजन कीर्तन एवं भव्य लंगर का आयोजन किया गया तो वही होटल एसोसिएशन डलहौजी एवं प्रेरणा दी इंस्पिरेशन के परस्पर सहयोग से सिविल अस्पताल डलहौजी में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

बनीखेत भी राम रस में डूबा

तो वहीं बनीखेत में रामल्ला के इस महान आयोजन को लेकर जहां बीते कई दिनों से तैयारी की जा रही थी आज सुबह तड़के से कंपकंपाती ठंड में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, पूजा अर्चना के साथ हवन की पूर्णाहुति के पश्चात सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा के साथ ही अयोध्या से हो रहे प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का सीधा प्रसारण भी प्रस्तुत किया गया आज के इस आयोजन में बनीखेत वासियों द्वारा 1991 में अयोध्या का सेवा में गए गांव बाथरी से संबंध रखने वाले गौरंग बनोट एवं उनकी धर्मपत्नी संतोष को शाल टोपी पहनाकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया

गोरंग बनोट ने आए हुए लोगों के समक्ष अपनी आपबीती लोगों सुनाई की कैसे सैकड़ो हिंदुओं ने अपनी जान की बिना परवाह किए राम मंदिर पर अपना भगवा झंडा फहराया था। अमरजीत अरोड़ा ने भी हजारों हिंदुओं कार सेवकों, शहीदियों और लंबे इंतजार की व्यथा लोगों के समक्ष प्रस्तुत की। तत्पश्चात भारी आतिशबाजियां चलाई गई मोतीचूर के लड्डू बांटे गए तथा आए हुए सैकड़ो की संख्या में लोगों को भव्य लंगर भी बरताया गया।

क्षेत्र का बाथरी कस्बा भी राम भक्तिमय हुआ

तो वही डलहौजी क्षेत्र के बाथरी देवीदेहरा गोली के बाजारों को दुल्हन की तरह सजाया गया मंदिरों में भव्य पूजा अर्चना के साथ राम भजनों की गूंज सुनाई दी लोगों ने एक दूसरे को मिठाईयां बताकर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी बाथरी बाजार में आने जाने वाले लोगों को भव्य लंगर भी बताया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

पंचायत शेरपुर एवं टप्पर के कई छोटे बड़े मंदिरों में हुए भव्य आयोजन

तो वही ग्राम पंचायत शेरपुर के तहत छोटे बड़े गांवों में भी आज के इस महापर्व को लेकर बीते कई दिनों से तैयारी चल रही थी गांव के छोटे बड़े मंदिरों की साफ सफाई के साथ ही आज पूजा अर्चना के साथ हवन पाठ का भी आयोजन किया गया मिठाइयां बांटी गई। टप्पर पंचायत के अंतर्गत गांव सम्मा के नाग मंदिर राजा मांडलिक में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर पूजा अर्चना के साथ हवन की पूर्णाहुति दी गई साथ ही आए हुए लोगों ने राजा मांडलिक के आगे नतमस्तक होकर बर्फबारी एवं बारिश होने की गुहार लगाई। गौरतलब है कि राजा मांडलिक ने अपने भक्त के जरिए लोगों को चेतावनी देते हुए यह बताया कि इस कलयुग में पाप बली हो गया है और इंसान अपना धर्म भुलाते हुए घर में अपने मां समान गांव का निरादर करते हुए उसे जंगलों में बेसहारा छोड़ रहा है जिसका नतीजा यह है क्षेत्र में सुखे जैसे हालात बने हुए हैं। तो वही आए हुए लोगों ने नतमस्तक होकर माफी मांगी और राजा मांडलिक ने अपने वॉक में यह कहा कि इस महीने के आखिर में बारिश होगी।

बताते चलें की तमाम देश, प्रदेश अथवा डलहौजी क्षेत्र आज इस आयोजन को दीपावली के रूप में मना रहा है।इस आयोजन को लेकर विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने तमाम देशवासियों को आज के इस महापर्व को लेकर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी तथा इस आयोजन को दीपावली के रूप में मनाया तथा डलहौजी के गांधी चौक में लोगों के साथ मिलकर नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार भी किया तत्पश्चात रघुनाथ मंदिर में शीश निवाकर विधायक डीएस ठाकुर ने देश हित के लिए कामना की भगवान श्री राम समस्त देश पर अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे तथा बुराई पर अच्छाई की जीत हेतु मार्ग प्रदर्शित करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कामना जिला चंबा आसमान की बुलंदियों को छुए और सभी जिला वासियों पर श्री राम भगवान अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!