डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने तडोली में बैठक कर “गांव चलो अभियान” का किया शुभारंभ
चम्बा 12 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी )
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रहे “गांव चलो अभियान” के अंतर्गत बीते कल भाजपा मंडल डल्हौजी के द्वारा विधायक डीएस एस ठाकुर की अध्यक्षता में तलोड़ी बूथ से अभियान का शुभारंभ किया। बताते चलें कि गांव चलो अभियान के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आज प्रत्येक ग्रामीण लाभान्वित हो रहा है। इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई की धरातल पर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं कितनी कारगर साबित हो रही है।
इस आयोजन के बारे में जब विधायक डीएस ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेशानुसार “गांव चलो अभियान”के तहत तडोली बुथ पर बैठक कर हमने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां दी तथा यह भी सुनिश्चित किया कि इन योजनाओं का धरातल पर क्या वजूद है।
काबिले गौर है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में गाँव की देवतुल्य जनता भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत प्रदान कर नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर तीसरी बार अपने विश्व ख्याति प्राप्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में देखना चाहते हैं।