सिंहुता में कार-मोटरसाइकिल भिड़ंत में 20 वर्षीय युवक की मौत अन्य एक गंभीर रूप से घायल टांडा रेफर
भटीयात (चुवाड़ी) 5 मार्च बबलू पठानिया
भटियात विस क्षेत्र अधीन सिहुंता -द्रमण मार्ग पर कार-बाइक भिड़त में एक युवक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल हो गया उधर राहगीरों से दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल ने मौके पर पहुंच जहां घायल युवक को उपचार के लिए पीएचसी सिहुंता भेज दिया तो वहीं मौके पर मारे गए युवक का शव कब्जे लेने सहित मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई।जानकारी अनुसार यह दुर्घटना उस समय घटित हुई जब बाइक संख्या एचपी 90-7615 से अमित व रोहित पैट्रोल भरवा कर द्रमण की ओर जा रहे थे इस दौरान विपरीत दिशा कार संख्या टी 1223 एचपी 2087 आ रही थी। तभी बाइक सवार व कार चालक दोनों ही अपनी स्पीड पर नियंत्रण न रख पाने के कारण आपस में जा टकराए।
जिसमें बाइक सवार अमित कुमार पुत्र राकेश कुमार गांव उपला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि उसके साथ सवार रोहित कुमार पुत्र रणजीत सिंह गांव नरवाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सिहुंता में प्राथमिक उपचार के बाद आगामी उपचार के लिए टीएमसी कांगड़ा रेफर कर दिया गया। वहीं कार सवार अनिल कुमार को आंशिक चोटे आई है। जिसे उपचार पश्चात घर भेज दिया। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना प्रभारी चुवाड़ी रमन चौधरी ने बताया कि कार बाइक दुर्घटना में मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। जिसमें बाइक सवार की लापरवाही सामने आई है। वहीं हादसे मारे गए युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को संस्कार के सौंप दिया गया है।