ज़िला परिषद चंबा की विशेष बैठक आयोजित,डा. नीलम कुमारी ने की अध्यक्षता

ज़िला परिषद चंबा की विशेष बैठक आयोजित,oडा. नीलम कुमारी ने की अध्यक्षता

चंबा, 5 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)

ज़िला परिषद चंबा की विशेष बैठक अध्यक्ष डा. नीलम कुमारी की अध्यक्षता में आज परिषद के सभागार में आयोजित की गई ।बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान वार्षिक प्लान के अंतर्गत 1511 करोड़ 73 लाख 61 हजार की राशि के 63 हजार 489 विभिन्न कार्य योजनाओं के शेल्फ का अनुमोदन किया गया ।इनमें विकासखंड भरमौर के तहत 4119 कार्यों के लिए 70 करोड़ 33 लाख, विकासखंड भटीयात के तहत 16711 कार्यों के लिए 435 करोड़ 90 लाख 30 हजार,

विकासखंड चंबा के तहत 8878 कार्यों के लिए 184 करोड़ 92 लाख 70 हजार, मैहला विकास खंड के तहत 14088 कार्यों के लिए 239 करोड़ 72 लाख 61 हजार, पांगी विकास खंड के तहत 2071 कार्यों के लिए 74 करोड़ 53 लाख 30 हजार, सलूणी विकास खंड के तहत 5752 कार्यों के लिए 219 करोड़ 78 लाख 80 हजार इसी तरह विकासखंड तीसा के तहत 11870 कार्यों के लिए 286 करोड़ 52 लाख 90 हजार राशि के सेल्फ को अनुमोदित किया गया। बैठक में अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज़िला परिषद राहुल चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।ज़िला परिषद सदस्यों की मांग पर डा. नीलम कुमारी ने वर्तमान में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते क्षतिग्रस्त हुए ग्रामीण विकास योजनाओं के सेल्फ को ज़िला परिषद सदस्यों से उपलब्ध करवाने को कहा । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि सदस्यों द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली कार्य सूची को मनरेगा सेल्फ का हिस्सा बनाया जाएगा।

बैठक में एनिमल बर्थ कंट्रोल के तहत विभिन्न कार्य को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। विभागीय अधिकारी डॉ. चमन ने आवारा कुत्तों के वैक्सीनेशन और स्टेरीलाजेशन को लेकर विभिन्न विभागीय गतिविधियों का व्योरा रखा। चर्चा में भाग लेते हुए विभिन्न ज़िला परिषद सदस्यों ने अपने सुझाव भी रखें। एनिमल बर्थ कंट्रोल को लेकर अध्यक्ष ज़िला परिषद ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को क्षेत्रवार एक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए । ज़िला परिषद सदस्यों की मांग पर गत दिनों हुई भारी बारिश और बर्फबारी से हुए नुकसान का पंचायत स्तर पर प्रारंभिक आकलन करने को लेकर भी को कहा गया। बैठक में बालिका सभा, महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न मामलों पर भी विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में कार्यवाही का संचालन करते हुए ज़िला पंचायत अधिकारी एवं सचिव ज़िला परिषद मनीष कुमार ने स्वागत संबोधन भी रखा। विभिन्न वार्डों के ज़िला परिषद सदस्य, खंड विकास अधिकारी तथा विभिन्न विभिन्न विभागीय अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!