उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने सिवाना अकादमी सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
चंबा 6 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा प्रायोजित अपनी पाठशाला के “700 दिन” पूरे होने के अवसर पर उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने सिवाना अकादमी सुल्तानपुर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की | इस मौक़े पर उपायुक्त चम्बा द्वारा अपनी पाठशाला में पढ़ा रहे शिक्षकों को और प्रेरणा संस्था के स्वयंसेवियो की तारीफ करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही अपनी पाठशाला के छात्रों को टूथ ब्रश, पेस्ट, साबुन, शैंपू और स्वच्छता उत्पाद वितरित किए | प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने उपायुक्त चम्बा आईएएस मुकेश रेपसवाल जी का ह्रदय से आभार जताया की उन्होंने अपने व्यस्त कार्यकरम से समय निकाल कर अपनी पाठशाला के बच्चों , शिक्षकों और प्रेरणा संस्था के स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया |
उन्होंने बताया की यह समस्त चम्बा के लिए गर्व की बात है की वर्तमान डी.सी. महोदय जी पहले ए.डी.सी. के रूप में कार्य कर चुके है और चम्बा की हर समस्याओ से भली भांति परिचित है उनकी कार्यशैली बहुत ईमानदार, मेहनती, दूरदर्शी और सर्वोत्तम अधिकारी की है और उनके कार्यकाल में जिला चम्बा विकास के नए आयाम जरूर स्थापित करेगा ऐसी आशा है |अपनी पाठशाला में प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चो में निःशुक्ल ट्यूशन शिक्षा उपलब्ध करवा रही है , साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के मेमेंटो के लिए इंजीनियर अजय भारद्वाज एसडीओ एचपीएसईबी चंबा , इंजीनियरिंग श्री बुधिया राम , श्रीमती चंपा भारद्वाज , विहान भारती , राने , पुष्प कुमार जी , रीफ्रेशमेन्ट के लिए हनन गारमेंट्स पठानकोट और छात्रों के लिए स्वच्छता उत्पादों टूथ ब्रश, पेस्ट, साबुन, शैम्पू के लिए डीसीएम गुरुकुल पब्लिक स्कूल लचोडी , प्राचार्य अनिल शर्मा का अध्यक्ष दीपक भाटिया ने आभार जताया |