“टी बी जन भागीदारी” अभियान के अंतर्गत धार्मिक प्रतिनिधियों के लिए जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
चंबा 5 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज दिनांक “टी बी जन भागीदारी” अभियान के अंतर्गत धार्मिक प्रतिनिधियों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिस मे जिले के विभिन्न धार्मिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया.इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी टी बी चम्बा डॉ हरित पूरी ने धार्मिक प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए जिले मे चल रहे टी बी कार्यक्रम की जानकरी दी उन्होने बताया की टी बी हारेगा और देश जागेगा मुहीम के चलते 25 फरबरी से 12 मार्च 2024 तक टीबी मे जन भागीदारी अभियान चलाया गया है जिस के तहत जन जन को टी बी बीमारी के प्रति जागरूक करना है ।
उन्होंने बताया किस तरह हर धार्मिक प्रतिनिधि जन जन में जाकर टीवी बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक कर सकता हैउन्होंने कार्यक्रम के दौरान टीबी बीमारी और लक्ष्यणो और बचाव ओर किस तरह कम किया जा सकता है इस बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने सरकार की निक्षय पोषण योजना के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार की ओर से टी बी के मरीजों के लिए ₹500 नि- क्षय योजना के तहत दिया जाता है जबकि बिगड़ी हुई टीबी के रोगियों को प्रतिमाह ₹1500 मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना के तहत दिए जाते हैं।
इस अवसर पर डॉक्टर रोहित नड्डा जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार श्री हेमराज शर्मा पुजारी, श्री गोविंद कुमार पुजारी लक्ष्मी नारायण मंदिर चम्बा पंडित बनी भूषण मौलवी अब्दुल बसीर, रहमान मलिक सरदार रतन सिंह प्रबंधक गुरुद्वारा सभा चंबा श्री शमशेर मसीहा गिरजाघर चंबा. इस अवसर पर शकुंतला मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू कुमारी और स्टाफ़ भी उपस्थिति रहा.