डमटाल में 9.19 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित नशा तस्कर काबू मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 12 मार्च चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस जिला नूरपुर के पुलिस थाना डमटाल के तहत गांव छन्नी में एक नशा तस्कर के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, गुप्त सूचना के आधार पर अभ्यस्थ एवं शातिर नशा तस्कर को कुल 09.19 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित पकड़ने में सफलता हासिल की। सूचना प्राप्त हुई की आरोपी मलकीयत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह गांव छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा नशे की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है पुलिस ने बिना समय गंवाए सूचना में बताई गई जगह पर रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना इंदौर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
बताते चले मलकीयत सिंह इससे पहले भी नशा तस्करी के तहत अलग-अलग चार मामलों में लिप्त पाया गया है जो मामले अभी माननीय अदालत में विचाराधीन है। इस सारे मामले की पुष्टि अधीक्षक अशोक रतन पुलिस जिला नूरपुर द्वारा की गई है।