नैनीखड्ड में एएचटीयु चंबा को सफलता,07.53 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित दो कार सवार गिरफ्तार
चंबा 11 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ( दल) चंबा को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एएचटीयू चंबा द्वारा आज एनएच 154 ए पर स्थित नैनीखड्ड के साथ लगते समलेऊ चौक पर नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां शक के आधार पर आने जाने वाली गाड़ियों का निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान सफेद रंग की हुंडई एक्सेंट पीबी01सी -1529 को रोका गया। जिससे दोनों कर सवार पुलिस दल को देखकर बुरी तरह घबराकर शक पैदा करने वाली हरकतों को अंजाम देने लगे इसी के मध्य नजर जब पुलिस दल ने दोनों युवकों को एवं उनकी कार की तलाशी ली गई तो कार के डैशबोर्ड पर से काले रंग की दो छोटी प्लास्टिक नुमाथैलीयों को जांच ने पर उनमें कुल 07.53 ग्राम चिट्टा(हीरोइन) बरामद किया गया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय सुखवीर सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी गांव चक्कबांघेवाला डाकघर मामदोट तहसील मामदोट जिला फिरोजपुर एवं अन्य 26 वर्षीय हरजिंदर सिंह पुत्र कमलजीत सिंह निवासी गांव सहांनके डाकघर मामदोट तहसील मामदोट जिला फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है। तो वही दोनों आरोपियों को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।