बारिश ने एनएच प्राधिकरण की खोली पोल, चौक नालियों के पानी से राहगीर परेशान

बारिश ने एनएच प्राधिकरण की खोली पोल, चौक नालियों के पानी से राहगीर परेशान

चंबा 12 मार्च मुकेश कुमार( गोल्डी)

आज हुई बारिश ने भरमौर- पठानकोट राष्ट्रीय उच्चमार्ग एनएच 154 ए पर स्थित बाथरी- बोंखरीमोड पर बनी नालियों ने एनएच प्राधिकरण की पोलखोल दी है । बताते चलें कि बोंखरीमोड से लेकर बाथरी तक जगह-जगह नालिया चौक हो चुकी है जिस कारण आज हुई ताजा बारिश से नालियों का पानी सीधा मुख्य मार्ग पर आ रहा है। एनएच प्राधिकरण अच्छे मार्ग को लेकर जितने मर्जी दावे पेश कर ले लेकिन एनएच 154 ए जगह-जगह से अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है कई जगह तो राष्ट्रीय उच्च मार्ग संग्रह होने की वजह से बड़े वाहनों को दुर्घटना का शिकार भी बन चुके है। इस बारे में जब अधिशासी अभियंता चंबा से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि न 154 ए राष्ट्रीय उच्च महामार्ग का काम जारी है।

बारिश के कारण कई बार नालियों में मलवा फंस जाने की वजह से नालियां चौक हो जाती हैं। जल्दी न प्राधिकरण की लेबर इन नालियों को साफ कर देगी। तो वही एनएच 154 ए जहां संकरा है उन जगहों को चिन्हित कर लिया गया है। और बहुत जल्द उन जगहों को दुरुस्त किया जाएगा। तो वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश होने पर कई बार छोटे वाहनों के चालक गाड़ियों को तेज रफ्तार में चलाते हैं जिससे नाली का गंदा पानी छींटों के रूप में सीधा राहगीरों पर गिरता है। जोकि जो कि सरासर गलत है उन्होंने न प्राधिकरण से मांग की है कि जल्द से जल्द बंद पड़ी नालियों को दुरुस्त करवाया जाए ताकि खराब मौसम में राहगीरों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!