जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आपदा प्रबंधन की ओर से 23.14 करोड़ की परियोजना स्वीकृत
चंबा 12 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
नेता वही जो अपनी जनता के दुख दर्द को समझे और महसूस करें इन्हीं पीड़ाओं को देखते हुए जनजातीय क्षेत्र भरमौर एवं पांगी के विधायक जनक राज ने भरमौर क्षेत्र के छोटे बड़े गांव के लिए आपदा प्रबंधन की ओर से 23.14 करोड़ की परियोजना स्वीकृत करवा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है बता दें की पहाड़ों में अधिकतर घर लकड़ी के होते हैं पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दियों के मौसम में घरों में लकड़ी और पशुओं के लिए सूखी घास एकत्र करके रखने की परम्परा है।अधिकतर गाँव सड़कों से जुड़े नहीं है अगर जुड़े हैं तो सड़क केवल गाँव के मुहाने तक होती है ।कई बार आगजनी की घटना होने पर समय पर और आगजनी की घटना के स्थान पर अग्निशामक वाहन नहीं पहुँच पाते हैं , गाँव में कई बार घर परस्पर एक दूसरे से जुड़े होने के कारण आगजनी होने पर अनेकों घर जल जाते हैं और पूरे गाँव के अस्तित्व को ख़तरा हो जाता है।
इसलिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से अपने विधानसभा की इस समस्या के समाधान हेतु विधानसभा क्षेत्र के छोटे बड़े गाँवों के मुँहाने पर जहाँ तक सड़क जाती है वहाँ से लेकर गाँव के भीतर तक फायर हाइड्रैंट लगवाने के लिए आग्रह किया था तथा प्रोजेक्ट के लिए आपदा प्रबंधन की ओर से 23.14 करोड़ की परियोजना स्वीकृत कर दिए गए है । इस परियोजना में बारिश के पानी को भी सरंक्षित किया जाएगा। विधायक जनक राज ने आपदा प्रबंधन एवं जलशक्ति विभाग के समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने यह भी बताया कि यह परियोजना भरमौर क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी।