14 को डलहौजी व इसके आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रहेगी पूर्ण रूप से बाधित
चंबा 12 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
33/11केवी सव-स्टेशन डलहौजी व 11केवी आउटगोइंग फीडर की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव के लिए 14 मार्च वीरवार को सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक या कार्य समाप्ति तक डलहौजी के सदर बाजार, सुभाष चौक ,बकरोटा हिल्स, बैलून रूल्याणी ,पंचपुला , करेलणू ,लक्कड़ मंडी, समस्त बनीखेत ,पद्दर पुखरी, कंडा, वैकुंठ नगर ,ढलोग ,बगढार, रंगड़ ,नगाली ,समलेऊ एवं खैरी इसके आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। सहायक अभियंता डलहौजी इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शटडाउन पूर्णता मौसम पर निर्भर रहेगा अगर उस दिन मौसम खराब रहता है तो यह कार्य आगे कर दिया जाएगा,साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील भी की है उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड हर खासोआम से सहयोग की अपील करता है।