भुरु नाग देवता लंगर समिति की और से नाग मंदिर पद्दर में बर्तन किए भेंट, हर तरह के आयोजनों में हो सकेगें इस्तेमाल
चंबा 12 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
भुरु नाग देवता लंगर समिति के द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 9 मार्च को भव्य लंगर का आयोजन करवाया गया था। महाआयोजन के उपरांत लंगर समिति के पास जो शेष धनराशि बकाया बच गई थी उस तमाम राशि का समिति द्वारा भंडारे हेतु कुछ बर्तन खरीद कर भुरू नाग देवता मंदिर में आज विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर के पुजारी करतार शर्मा को भेंट कर दिए गए।
समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भुरु नाग देवता एवं शंकर महादेव का ही आशीर्वाद है जो इतने बड़े आयोजन में उन्होंने अपना आशीर्वाद रखा और इतने बड़े आयोजन में भी धन बच गया। उन्होंने यह भी बताया कि इस धन से दो बलटोईयां, दो बड़े देग, आठ बाल्टिया, आठ कड़छिया, पांच बताइयां, दो डोरियां एवं दो बड़ी बाल्टिया जो मंदिर के हवाले कर दिए गए हैं। यह बर्तन क्षेत्र का हर जरूरतमंद अपने आयोजन हेतु इस्तेमाल कर सकता हैं।