गांव ढलोग के कुछ परिवार आज भी डर के साए में जीने को मजबूर, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत करने पर मामला ज्यों का त्यों
चंबा (बनीखेत) 18 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढलोग के वार्ड नंबर 05 की कुछ परिवार आज भी डर के साए में दिन गुजारने को मजबूर है बताते चलें कि वार्ड नंबर 5 के कुछ घरों के साथ वन विभाग की नर्सरी है जहां पॉपुलर के कुछ पेड़ लगे हुए हैं जो इतनी विकराल है कि उनसे कुछ घरों को खतरा पैदा हो गया है क्योंकि पेड़ों के साथ हाई एक्सटेंशन बिजली की तारे होकर गुजर रही हैं तो ठीक उनके नीचे पानी का नाला है।
बता दे अगर आंधी तूफान के कारण पेड़ों से मोटी टहनियां हाई एक्सटेंशन बिजली की तारों पर गिरे और तारे नीचे नाले में जिससे पूरे नाले में करंट तो आएगा ही उसके साथ लगते घरों एवं गुजरने वाले लोगों को भी खतरा पैदा हो जाएगा जिससे बड़े हादसा भी हो सकता है। इसी डर के मध्य नजर वार्ड नंबर 5 के कुछ परिवारों ने मिलकर बीते वर्ष भी भाजपा सरकार के वन मंत्री राकेश पठानिया को उनके चंबा प्रवास के दौरान बनीखेत में मिला था जहां उन्होंने इस सारे मामले को लेकर अवगत करवाया था उन्होंने इनकी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए कुछ पेड़ों को तो कटवा दिया किंतु कुछ पेड़ छोड़ दिए गए छोड़े गए पेड़ आज इन परिवारों के लिए खतरा उत्पन्न कर रहे हैं।
वार्ड नंबर 5 के निवासी जनक राज ने जानकारी देते हुए बताया कि वे सेवानिवृत्त है और वह घर पर ही होते हैं जहां उनकी पत्नी वह उनका पूरा परिवार घर पर ही रहता है। पॉपलर के पेड़ों की टहनियों सुख कर उनके घर की छत एवं आंगन पर अक्सर गिरती है। कई बार तो वह घायल भी हो चुके हैं उन्होंने इस बारे में स्थानीय पंचायत,प्रशासन एवं वन विभाग को लिखित शिकायत के माध्यम से अवगत भी करवाया है लेकिन अभी तक इस शिकायत के बारे में कोई ठोस उचित कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी इस बारे शिकायत दर्ज कराई थी किंतु मामला ज्यों का त्यों बरकरार है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मार्च 2023 में उनके पत्र 5905 निदेशक उत्तरी धर्मशाला द्वारा जिला मुख्यालय मुख्य अरण्यपाल वन वृत्त चंबा को आदेश भी जारी किए गए थे जहां उन्होंने भी पल्ला झाड़ते हुए। मंडल डलहौजी को मामला प्रेषित कर दिया।
इस सारे मामले को लेकर जब जनक राज द्वारा दिसंबर 2023 में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई गई जिसका शिकायत नंबर 919222 था उसे शिकायत पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो उन्होंने दोबारा एक बार फिर फरवरी महीने में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई जिसका नंबर 250 810 है । जिस पर अभी तक कोई उचित कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है और जनक राज एवं उनके साथ रह रहे पड़ोसी परिवार आज भी डर के साए में जीने को मजबूर हैं। इस बारे में ग्राम पंचायत ढलोग की प्रधान सुदेश कुमारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन परिवारों की स्थिति को देखते हुए उन्होंने वन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन को इस बारे में सूचित कर दिया था और उन्होंने पेड़ों को काटने हेतु उन्हें आश्वस्त भी किया था।
तो वहीं इस सारे मामले हेतु जब डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह सारा मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही पेड़ों को कटवा दिया जाएगा। कुछ कार्यालय संबंधी औपचारिकताएं पूरी होते ही हम इस काम को पूरा कर देंगे उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा जनक राज एवं उनके साथ लगते घरों को यह बताया था कि अगर आप इन पेड़ों को चाहे तो खुद से भी कटवा सकते हैं।काबिले गौर है कि यह सारा मामला बीते 1 साल से लटका हुआ है इसी विभागीय उठकपटक में कहीं कोई बड़ा हादसा सामने ना आ जाए अगर कोई जानी माल का नुकसान होता है तो आखिर इस मामले की जिम्मेवारी कौन अपने सिर पर लगा??