पुलिस जिला नूरपुर की शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई, हजारों लीटर कच्ची शराब बरामदकर नष्ट की गई
कांगड़ा 18 मार्च चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
हिमाचल प्रदेश पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत नशा माफिया पर लगाम करते हुए पुलिस दल द्वारा गांव छन्नी,भदरोया व गंगध में बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए पुलिस थाना नूरपुर के तहत पुरानी गंगध में सुरेंद्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी पुरानी गंगध जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान से छापामारी करके पांच लीटर अवैध शराब बरामद की गई ।
जिस पर सुरेंद्र कुमार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर, थाना आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके साथ ही सुरेंद्र कुमार उपरोक्त के मकान से बरामद 200 लीटर कच्ची लाहण को भी बरामद करके उसे नष्ट किया गया।
एक और अन्य मामले में गांव पदौड़ में भी 200 लीटर कच्ची लैंड को बरामद करके उसे नष्ट किया गया।इसके अलावा जिला पुलिस नूरपुर द्वारा थाना डमटाल के अंतर्गत गांव छन्नी और भदरोया में कुल 22 हजार लीटर कच्ची शराब को बरामद करके उसे नष्ट करने में सफलता हासिल की।
अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को जिला पुलिस जारी रखेगी।