गुड फ्राइडे को लेकर डलहौजी के चर्चों में उमड़े लोग, पूजा अर्चना के साथ प्रभु यीशु की शिक्षाओं का किया गुणगान
चंबा/ डलहौजी 29 मार्च मुकेश कुमार( गोल्डी)
गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं। यह त्यौहार ईसाई धर्म के लोगों द्वारा कैलवरी में ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाने के कारण हुई मृत्यु के उपलक्ष्य में मनाया है। यह त्यौहार पवित्र सप्ताह के दौरान मनाया जाता है, जो ईस्टर सन्डे से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को आता है और इसका पालन पाश्कल ट्रीडम के अंश के तौर पर किया जाता है। डलहौजी एवं डलहौजी छावनी के चर्चों में ईसाई समुदाय के लोग लोगों ने जाकर ईसा मसीह को याद करते हुए पूजा अर्चना कर उनके बताए मार्ग और उनकी शिक्षाओं का गुणगान किया।
आज गुड फ्राइडे जो मसीही लोगों का एक त्यौहार है जिसमें यह विश्वास किया जाता है कि प्रभु यीशु मसीह क्रूस पर बलिदान हुए पूरी दुनिया में मनाया जाता है डलहौजी के लोगों ने भी बड़ी संजीदगी से इस दिन को मनाया। पास्टर राजन और कलवारी गोस्पेल चर्च डलहौजी कैंट के लोगों ने भी परमेश्वर का धन्यवाद और आराधना करते हुए इस महान बलिदान जो मानव जाति के उद्धार के लिए क्रूस पर दिया गया परमेश्वर का धन्यवाद किया और परमेश्वर की आराधना की।
इस आयोजन में लगी छावनी के चर्च के पास्टर राजन मसीह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुड फ्राइडे को लेकर बीते कई दिनों से मसीह समुदाय के लोगों द्वारा रोज़े रखे जाते हैं तथा भगवान यीशु से समस्त विश्व की भलाई एवं चंगाई की प्रार्थना की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि ईसाई समुदाय के लोग आने वाले रविवार को ईस्टर के रूप में मनाएंगे।