राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेडल मे निपुण मेले और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
चंबा /डलहौजी 29 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
गत दिवस शिक्षा खंड बनीखेत के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेडल मे निपुण मेले और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत सूबेदार मेजर रमेश कुमार ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि एवम् केंद्रीय मुख्य शिक्षक नैनीखड सुमन धीमान ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत की कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित और सरस्वती गायन करके की गई।
मंच संचालन अशोक शर्मा शास्त्री द्वारा बेहतरीन तरीके से किया गया विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जिसमे पहाड़ी नृत्य, कविता वाचन,नर्सरी के बच्चों द्वारा पंजाबी गिद्दा, लघु नाटिका, देशभक्ति गीत और शिक्षक अविनाश द्वारा गिटार पर मधुर स्वरलहरियां छेड़ कर उपस्थित अभिभावकों और अन्य स्थानीय लोगों की खूब वाहवाही बटोरी निपुण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षण सहायक सामग्री की प्रदर्शनी के साथ जलेबी रेस, सिक्का ढूंढो, गुब्बारा रेस के अलावा कई अन्य गतिविधियां भी करवाई गई। प्राथमिक पाठशाला प्रभारी राम किशन ठाकुर ने मुख्य अतिथि एवम् विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के भागीदारों को प्रोत्साहन पुरस्कार और सत्र के दौरान श्रुत लेख, कला प्रतियोगिता, पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने जहां समस्त कार्यक्रम की प्रशंसा की वहीं प्रोत्साहन राशि के रुप में पंद्रह सौ रुपए, और विशिष्ट अतिथि ने ग्यारह सौ रुपए पाठशाला प्रबंधन समिति को दिए और गरीब बच्चों की यथा संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने प्रीति भोज का भी भरपूर आनंद उठाया इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय एवम् माध्यमिक विद्यालय की पाठशाला प्रबन्धन समिति अध्यक्ष क्रमश इंदु बाला, गुड्डी देवी के साथ सेवानिवृत मुख्य शिक्षक देस राज ठाकुर, ललित डोगरा, वार्ड सदस्य दर्शना देवी, मंजीत सिंह, कुलदीप सिंह, दलजीत सिंह, विजय कुमार, शिवानी ठाकुर सेवा निवृत मुख्य शिक्षक देस राज ठाकुर,माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी सुशील धीमान,देवराज कला स्नातक के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंगलोट एवम् बेडल चंपा देवी, बंदू देवी और अभिभावक विशेष रूप से उपस्थित रहे