राजकीय उच्च विद्यालय सकरेरा में बच्चों ने सीखें आपदा से बचने के गुर

राजकीय उच्च विद्यालय सकरेरा में बच्चों ने सीखें आपदा से बचने के गुर

चंबा /डलहौजी 5 अप्रैल मुकेश कुमार गोल्डी

बीते कल राजकीय उच्च विद्यालय सकरेरा में भूकंप प्रबन्धन की जानकारी बच्चों के साथ शिक्षक रमन शर्मा द्वारा सांझा की गई और आपदा राहत कार्यों के विषय में जानकारी दी गई मुख्य अध्यापक तिलक राज द्वारा चार अप्रैल 1905 को हुई इस भयंकर त्रासदी को लेकर विस्तार से बच्चों को जानकारी दी पाठशाला स्तर पर मॉक ड्रिल भी करवाई गई ।

जिसमे बच्चों ने बखूबी अपने अपने काम को अंजाम दिया रेड क्रॉस की टीम में कनिका, तमन्ना, मानवी, घायलों में अरनव,दीक्षित, आदित्य और दिव्यम ने अपनी भूमिका निभाई इसके अलावा बचाव दल में साहित्य, अनिकेत, अजय, साहिल, आर्यन, आदित्य, अभिषेक, दिव्यांश आदित्य कुमार, अर्पित ने अपने काम को बड़ी कुशलता से पूर्ण किया इस अवसर पर पाठशाला के शिक्षक वीरेंद्र ठाकुर, गिरधारी लाल, अमित कुमार, कुसुम लता और संतोष कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!