कोलडी़ में देसी शराब की 121 पेटियों सहित 40 वर्षीय शराब तस्कर गिरफ्तार
चंबा/डलहौजी 5 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना सदर को दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की गांव कोलडी़ में शराब माफिया शराब की बड़ी खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस थाना सदर के दल द्वारा मौके वाली जगह पर पहुंच कर 121 पेटियां देसी शराब ऊना नंबर वन की बरामद की गई ।
पुलिस ने तुरंत शराब तस्कर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 40 वर्षीय वीरेंद्र कुमार पुत्र चंदू राम गांव व डाकघर कोलडी़ तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी कि गांव कोलडी़ में एक दुकानदार नशे की बड़ी खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।बता दें शराब तस्कर को कल माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा।