रामनवमी के शुभ अवसर पर ऐनन माता मंदिर में हो रहा भव्य भंडारे का आयोजन
चंबा/ डलहौजी 15 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
चैत्र मास के शुभ नवरात्रों एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर ऐनन माता मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की जानकारी ऐनन माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह पूजा अर्चना एवं हवन की पूर्णाहूती देने के उपरांत माता ऐनन को भोग लगाने के उपरांत भव्य भंडारे का शुभारंभ हो जाएगा। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वह बढ़ चढ़कर माता रानी के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं तथा माता रानी के मंदिर में शीश नवाकर लंगर ग्रहण कर माता रानी का असीम आशीर्वाद प्राप्त करें।