कंगना रनौत का खज्जियार पहुंचने पर डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने किया स्वागत
चंबा/ डलहौजी 15 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मंडी लोकसभा संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत भरमौर जाने से पहले आज शाम मिनी स्वीटजरलैंड यानी खज्जियार में भाजपा कार्यकर्ताओं समर्थकों एवं अपने चाहने वालों से मिली जहां खज्जियार पहुंचने पर कंगना रनौत का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया तथा चुनावों को लेकर उन्हें शुभकामनाएं भी दी बता दें कि लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत को उम्मीदवार घोषित किया है।
इसी कड़ी में वह भरमौर का दौरा करने जा रही हैं और वहां चुनावी प्रचार करने वाली हैं। जिला चंबा का भरमौर मंडी संसदीय क्षेत्र में आता है। बता दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र लोकसभा चुनावों को लेकर हॉट सीट बना हुआ है। एक तरफ जहां भाजपा ने कंगना को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को मंडी संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। ऐसे में इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है।
इस आयोजन में भाजपा के स्थानीय विधायक डीएस ठाकुर, नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के अलावा के गणमान्य लोग मौजूद रहे।