बीते दिनों सलूणी के गांव डांड में आगजनी का शिकार हुई दुकान के लिए युथ क्लब गुनियाला आया आगे

बीते दिनों सलूणी के गांव डांड में आगजनी का शिकार हुई दुकान के लिए युथ क्लब गुनियाला आया आगे

चंबा /डलहौजी 21 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)

बीते दिनों उपमंडल सलूणी के अंतर्गत गांव डांड के दुकानदार सुरेश कुमार पुत्र जनता तहसील सलूणी जिला चंबा की दुकान में अचानक आग लग जाने के कारण सारी दुकान आपकी भेंट चढ़ गई थी।जिससे सुरेश कुमार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। उसके हुए नुकसान के मध्य नजर युथ क्लब गुनीयाला आगे आया और उसकी दुकान के निर्माण के लिए 80 बोरी सीमेंट एवं दो टिप्पर रेता प्रदान कर सुरेश कुमार की मदद की।

बताते चलें कि यूथ क्लब गुनियाला समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आता रहा है। यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रवीण टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश कुमार की दुकान में आग लगने से लाखों के नुकसान तो हुआ साथ ही इसी दुकान पर आश्रित पूरा परिवार आर्थिक रूप से भी आहत हुआ। इसी नुकसान के मध्य नजर गुनियाला यूथ क्लब ने आगे आते हुए सुरेश कुमार की मदद कर उसे दोबारा से एक बार फिर से अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रोत्साहित किया है ताकि वे पुनः अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। प्रवीण टंडन ने समस्त क्षेत्र वासियों से अपील भी की है की जरूरतमंद सुरेश कुमार की मदद के लिए आगे आकर पुण्य का भागीदार बने।

तो वहीं इस दया रूपी कार्य के लिए सुरेश कुमार एवं उसके समस्त परिवार ने यूथ क्लब गुनियाला का तहे दिल से धन्यवाद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!