जिला चंबा में शराब तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में दो युवक शराब सहित काबू मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा /डलहौजी 21 अप्रैल मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाएंगे अभियान के अंतर्गत पुलिस जिला चंबा में अलग-अलग दो मामलों में कुल 4,41 500 मिली लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। बताते चलें कि पुलिस थाना सदर चंबा के दल ने गांव मैहला में गश्त के दौरान संजीव कुमार पुत्र धर्मचंद गांव चडी़ डाकघर मैहला तहसील व जिला चंबा की कब्जे से कुल 9 पेट्टी देसी शराब मार्का ऊना नम्बर वन एक पेटी बियर 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की ।
वही तो सिर्फ मामले में जिला चंबा के अंतर्गत थाना डलहौजी के पुलिस दल ने एलन नाली में गश्त के दौरान साधु राम पुत्र छोटा राम गांव मुरियाली डाकघर बाथरी तहसील डलहौजी जिला चंबा के कब्जे से कुल 450 बोतल ऊना नंबर वन 12 बोतल अंग्रेजी शराब की पकड़ने में सफलता हासिल की।उपयुक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)ए के तहत पुलिस थाना डलहौजी डलहौजी एवं पुलिस थाना सदर (चंबा) में मोहम्मद दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है।