प्रेरणा दा इंस्पिरेशन संस्था ने जिला चम्बा के लिए 9वीं ऑक्सीजन (सांद्रक) कॉन्सेंट्रेटर मशीन की स्थापित
चंबा 18 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज प्रेरणा दा इंस्पिरेशन संस्थान जिला चम्बा के लिए 9 ऑक्सीजन (सांद्रक) कॉन्सेंट्रेटर मशीन और चम्बा सदर के लिए 5 ऑक्सीजन (सांद्रक ) कॉन्सेंट्रेटर मशीन चम्बा में आ गई है इस मशीन का विधिवत शुभारम्भ महर्षि दयानंद आदर्श विद्यालय चम्बा के प्रांगण में आचार्य महावीर सिंह संचालक दयानंद मठ चम्बा के द्वारा किया गया | जिस से अस्थमा , हृदय रोग , फेफड़ों का कैंसर , कोविड 19 व् साँस लानेे वाले मरीज़ो को फ़ायदा मिलेगा | इससे पहले चंबा सदर के लिए 4, भरमौर के लिए 1, तीसा चुराह के लिए 1 , बाथरी (डलहौजी) और सलूणी के लिए 1 मशीन अपनी सेवा दे रही है ।
जल्द ही भटियात और पांगी में भी आप सबके सहयोग से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीने को लाने का प्रयास रहेगा ताकी शहर से लेकर दुर दराज क्षेत्र के मरीज़ो को इसका सीधा लाभ मिल सके | प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने प्रेरणा संस्था को नवां ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन देने के लिए महर्षि दयानंद आदर्श विद्यालय चम्बा ,आचार्य महावीर सिंह संचालक दयानंद मठ चम्बा और राहुल ठाकुर का आभार व् धन्यवाद किया है और आगे जन सहयोग से ओर भी स्वास्थ्य मशीने जिला चम्बा के लिए लाने का भरोसा दिया है |
इस मौके पर आचार्य महावीर सिंह संचालक दयानंद मठ चम्बा , श्रीमती बृज बाला गुप्ता प्रिंसिपल महर्षि दयानंद आदर्श विद्यालय चम्बा , महर्षि दयानंद आदर्श विद्यालय चम्बा स्टाफ, अनीता शर्मा,कामिनी शर्मा , सुमित सिंह,अभिषेक महाजन,कामनी,हितेश,डिंपल ठाकुर, सुमन, अनिल, रजनी, किर्ती, डिंपल, कमलो, चम्पा, शोभा,साहिल,मृदुल ,अंजलि,पंडित हरि, शेर सिंह,दीपक भाटिया आदि मौजूद रहे |