भटियात में बिजली बोर्ड के सब- डिवीजन सिहुंता की बड़ी लापरवाही,कई ट्रांस्फ़ार्मर जमीन से महज डेढ़ फिट की ऊंचाई पर

भटियात में बिजली बोर्ड के सब- डिवीजन सिहुंता की बड़ी लापरवाही,कई ट्रांस्फ़ार्मर जमीन से महज डेढ़ फिट की ऊंचाई पर

भटीयात 19 जून दीप पठानिया(बबलू)

जिला चंबा के बिजली विभाग के सब डिवीजन सिहुंता के कई गांव जैसे कि धुलारा, सुगाड़ी, कुठारा इत्यादि कई गांवों में विजली विभाग के कई ट्रांस्फ़ार्मर जमीन से महज दो से तीन फिट की ऊंचाई पर लगा दिये गए हैं जो कि किसी बड़े हादसे को न्यौता दे रहे हैं। बिजली बोर्ड का स्टाफ मानों आँखें मूंद करके अपनी ड्यूटी कर रहा है। और तो और ट्रांस्फ़ार्मर के शटर के दरवाजे भी खुले पड़े होते हैं। और न ही किसी शटर के दरवाजे को ताला लगाया गया है।

बता दें कि सुगाड़ी नामक जगह पर बिजली बोर्ड ने जो ट्रांस्फ़ार्मर लगाया गया है महज जमीन से दो फिट की ऊंचाई पर है जिसमें दरवाजे खुले पड़े हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि ट्रांस्फ़ार्मर के इर्द-गिर्द किसान अपनी ज़मीनों मे धान कि फसल लगाने का कार्य करते नजर आ रहे हैं। कभी भी कोई बच्चा या पशु-मवेशी इस खुले ट्रांस्फ़ार्मर कि चपेट में आ सकता है।लोगों ने बोर्ड के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि अधिकारी इस समस्या का निरीक्षण करें और फील्ड के स्टाफ के रंखिलाफ ड्यूटी में कोताही बरतने पर संज्ञान लें।

इस संदर्भ में जब बिजली बोर्ड सिहुंता के सहायक अभियंता राजेश कुमार से उनके दूरभाष पर बात की तो उन्होंने कहा कि बिभाग के पास सामान की कमी चल रही है जब सामान आएगा तो सारी कमियों को दूर कर दिया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!