मिंजर स्मारिका एवं निमंत्रण कार्ड उप समिति की बैठक आयोजित सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने की अध्यक्षता

निमंत्रण कार्ड तथा स्मारिका के आवरण पृष्ठ का डिजाइन पदम श्री विजय शर्मा से करवाने का लिया गया निर्णय

चंबा, 25 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला- 2024 के तहत निमंत्रण कार्ड के डिजाइन एवं स्मारिका के प्रकाशन की रूपरेखा तय करने को लेकर सहायक आयुक्त पीपी सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बीते कल निमंत्रण कार्ड एवं स्मारिका उप समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में उप समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने हिस्सा लिया ।मिंजर मेला के निमंत्रण कार्ड एवं स्मारिका के आवरण पृष्ठ के डिजाइन को लेकर चर्चा के दौरान सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि पदम श्री विजय शर्मा से इनका डिजाइन करवाया जाए। मिंजर स्मारिका के प्रकाशन की रूपरेखा तय करने को लेकर चर्चा के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि चंबा ज़िला की समृद्ध लोक-कला एवं संस्कृति , धरोहर, साहित्य, व पर्यटन से संबंधित विषयों को स्मारिका का हिस्सा बनाया जाए ।स्मारिका के प्रकाशन में ज़िला के सभी साहित्यकारों, युवा लेखकों की रचनाओं को आमंत्रित किया जाए ।

ज़िला के युवा चित्रकारों के प्रोत्साहन स्वरूप ऑनलाइन माध्यम से चंबा ज़िला की समृद्ध लोक-कला एवं संस्कृति , धरोहर व पर्यटन से संबंधित विषयों पर चित्रकलाएं आमंत्रित कर समिति द्वारा चयनित पहली, दूसरी और तीसरी चित्रकला को स्मारिका में प्रकाशित करने का निर्णय भी लिया गया । स्मारिका में प्रकाशन के लिए रचनाओं तथा चित्रकलाओं को ज़िला भाषा अधिकारी के ईमेल पत्ते dlochamba@gmail.com पर भेजना होगा । बैठक में गत वर्ष के दौरान निमंत्रण कार्ड तथा स्मारिका प्रकाशन के आय एवं व्यय की जानकारी भी दी गई । इस अवसर पर गैर सरकारी सदस्यों में जगदीश हान्डा, विनोद कुमार, खालिद मिर्जा , सरकारी सदस्यों में जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा , क्यूरेटर भूरी सिंह संग्रहालय नरेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!