बाथरी में पानी से भरा महेंद्रा पिकअप वाहन दुघर्टनाग्रस्त चालक सुरक्षित
डलहौजी/चम्बा 24 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)
राष्ट्रीय उच्च महामार्ग 154ए पर स्थित गांव बाथरी में एक पानी से भरे महिंद्रा पिकअप वहां का दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह यह हादसा उस समय पेश आया जब डलहौजी के होटल लालजी का पानी भरने वाला महिंद्रा पिकअप वाहन पानी से भरकर वापस डलहौजी लौट रहा था ।
किसी कारणवश ड्राइवर ने वहां को रोक कर पत्थर लगाने की कोशिश करने लगा कि अचानक वहां सड़क के नीचे जा लुढ़का गनीमत यह रही कि वाहन में कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा पेश आ सकता था। इस पर किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। इस सारे मामले की पुष्टि वाहन चालक द्वारा दी गई है।