खराब एचआरटीसी की बसों से स्थानीय क्षेत्रवासी परेशान, इन रूटों पर नई बसों को चलाने की मांग
चुवाड़ी /भटियात 30 जुलाई बबलू पठानिया
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस आए दिन हर मोड़ पर खड़ी मिलती हैं। लोकल रुटौ में के यह बसें से चलाई जा रही है । हर दूसरे से तीसरे दिन बीच रास्ते में यह बसें हाफ जाती हैं । जिससे सवारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । और कई किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचना पड़ता है। उसमें चाहे वह बच्चा हो कोई या बुजुर्ग या स्कूल के बच्चे हों उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है । जब निगम के अधिकारी से इसके बारे में बात की तो उन्होंने बोला कि यह पुरानी बसे हैं ।जिस के इनमें कुछ खराबी आ जाती है ।खराब होने के कारण यह रास्ते में रुक जाती हैं। यदि खराब हैं। तो निगम उन्हें सड़कों पर क्यों भेजता है ।क्यों चलाई जा रही खराब बसें यदि ऐसे में कोई अनहोनी घट जाती है । तो इसका जिम्मेवार कौन होगा भराड़ी से कुना डालहौज़ी के लिए लगी बस बिच रास्ते मेंहाफ गयी जिससे लोगों को डलहौज़ी पहुँचने के लिए पैदल 7 से 8 किलोमीटर चलना पडा ।उसके बाद घर के लिए स्टेशन से पैदल दो से तीन किलोमीटर कर चढ़ाई चढ़कर पहुंचना होता है । शाम के समय जब यह बस रास्ते में हाफ गयी । तो लोग रात के 11: बजे घर पहुँचे । उसमें बच्चे औरतें सहित हों या स्कूल के बच्चे इससे उन्हें बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया के चम्बा इतना बड़ा क्षेत्र है । जिससे कि यह पुरानी बसें आए दिन हर मोड़ पर खड़ी हो जाती हैं । मैकेनिक ना होने के कारण चंबा से मैकेनिक बुलवाने पड़ते हैं । ।इसलिए आए दिन सवारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जब तक के हम दूसरी बस भेजें उसे समय तक लोग पैदल अपने घर पहुंच गए होते हैं। नई बसें या ठीक कंडीशन की बसें भेजी जाए जिससे हमें और सवारियों को परेशानी ना उठानी पड़े।