उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया मिंजर की चौथी संध्या पर होंगे मुख्य अतिथि
चंबा 30 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया 30 जुलाई से चंबा प्रवास पर है। केवल सिंह पठानिया 31 जुलाई यानी आज अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।तो वही चौथी संध्या के स्टार कलाकार खूबसूरत आवाज के मालिक इशांत भारद्वाज विशेष तौर पर अपनी प्रस्तुति देंगे बता दे इंशात भारद्वाज किसी पहचान के मोहताज नहीं है।
उनके एक से बढ़कर एक हिमाचली लोक गानों ने इशांत भारद्वाज को हिमाचल के कुछ कलाकारों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। निक्की जिनी गोजरी जैसे गाने ने हिमाचल में ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य जम्मू कश्मीर में भी अपना लोहा बनवाया है।