हर्ष महाजन के चंबा प्रवास के दौरान भाजपा में नई ऊर्जा का संचार, भाजपा के जुबानी हमले तेज, कांग्रेसी खेमा खामोश

हर्ष महाजन के चंबा प्रवास के दौरान भाजपा में नई ऊर्जा का संचार, भाजपा के जुबानी हमले तेज, कांग्रेसी खेमा खामोश

डलहौजी /चंबा 23 सितंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)

राज्य सांसद हर्ष महाजन के चंबा प्रवास के दौरान चंबा भाजपा में एक नहीं ऊर्जा का संचार हुआ है। जिससे कांग्रेसी खेमे में खामोशी छा गई है। बता दें कि हर्ष महाजन के चंबा प्रवास के दौरान भाजपा नेता जय सिंह ने बीते दिनों जिला मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता कर सदर विधायक पर जुबानी हमला कर उनकी कार्यशैली को आईना दिखाया था। उन्होंने अपनी वार्ता में सदर विधायक एवं प्रदेश सरकार पर साफ तौर पे चंबा की भोली भाली जनता को ठगने और मूर्ख बनाने का आरोप लगाया था।

उन्होंने यह भी कहा था सदर विधायक बाज आए वरना चंबा की जनता उन्हें इसका जवाब जरूर देगी। यह सारा मामला सदर विधायक के सोशल हैंडल पर विद्युत विभाग में चल रहे कार्यों को लेकर अपनी पीठ कब तक आई थी किंतु जब इन कार्यों पर वकील जय सिंह ने आरटीआई के माध्यम से बीते समय के कामों को लेकर सरकार से जवाब मांगा तो दूध का दूध पानी का पानी हो गया जिसमें मौजूदा विधायक की कार्यों को लेकर पोल खुल गई। और जो कार्य विधायक बता रहे थे वह कार्य एससीडीपी के तहत करवाई गए थे और करवाई जा रहे हैं।बता दें कि राज्य सांसद के चंबा दौरे पर हैं और बीते कल उन्होंने सलूणी में पहुंचकर डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर, मंडल अध्यक्ष विजय कुमार एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की रणनीति तैयार की तथा उनमें नई ऊर्जा का संचार भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!