बट्ट आईटीआई बौंखरी मोड में लगने वाले रोजगार मेले में आंशिक बदलाव, 16 की बजाय 4 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला

बट्ट आईटीआई बौंखरी मोड में लगने वाले रोजगार मेले में आंशिक बदलाव, 16 की बजाय 4 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला


डलहौजी / चम्बा 23 सितंबर मुकेश कुमार गोल्डी

सुजुकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ में 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाला रोजगार मेला अब 4 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। बट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूटस के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने उक्त आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा अपने हंसलपुर(गुजरात) प्लांट के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मैकेनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल,इलेक्ट्रॉनिक्स, वायरमैन व शीट मेटल व्यवसायों में वर्ष 2018 से 2024 में उतीर्ण अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। बट्ट ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता दसवीं में 40 प्रतिशत अंक व आईटीआई पास के लिए 50 प्रतिशत अंक निर्धारित की गई है। जबकि आयु सीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित है। बट्ट ने बताया कि साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी को दसवीं व जमा दो कक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र सहित आईटीआई उतीर्ण प्रमाण पत्र की तीन-तीन प्रतियां, 5 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड व पैन कार्ड की तीन-तीन प्रतियां साथ लाना अनिवार्य होंगी। उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को कंपनी द्वारा 24550 रुपये(सीटीसी) दिया जाएगा। बट्ट ने इच्छुक अभ्यर्थियों से साक्षात्कार के लिए 4 अक्टूबर को सुबह नौ बजे बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ में पहुंचने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!