विकास कार्यों के वन मंजूरी से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करें सभी विभाग :- मुकेश रेपसवाल 

विकास कार्यों के वन मंजूरी से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करें सभी विभाग :- मुकेश रेपसवाल 

चंबा 25 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

विभिन्न विभागों से संबंधित विकास कार्यों के वन मंजूरी से संबंधित मामलों के निष्पादन में विभाग त्वरित कार्रवाई करें ताकि जनहित के विकास कार्यों को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जा सके। यह निर्देश उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने वन मंजूरी से संबंधित मामलों के विषय में आयोजित  8वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए।उपायुक्त ने कहा कि जिला चंबा का  बड़ा भाग वन विभाग के अधीन है इसलिए किसी भी विभाग की विकास योजनाओं को वन विभाग की मंजूरी संबंधी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वन मंजूरी के लिए लंबे समय से लंबित महत्वपूर्ण विकास कार्य से संबंधित मामलों को वन विभाग के साथ बेहतरीन समन्वय से कार्य करें तथा सभी विभाग आनलाइन जवाब देते समय संबंधित डीएफओ से वार्तालाप अवश्य करें ताकि विकास परियोजनाएं बार बार के आब्जेक्शन कारण लंबे समय तक लंबित न रहें। बैठक में एडीएम अमित मेहरा, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान चंद, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी रूपेश कुमार के अलावा लोक निर्माण विभाग, वन विभाग तथा नगर परिषद चंबा, चुवाड़ी, तथा डलहौजी के अधिकारियों सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!