हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में जख्मी यात्री को स्वास्थ्य केंद्र बाथरी में दी गई प्राथमिकी

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में जख्मी यात्री को स्वास्थ्य केंद्र बाथरी में दी गई प्राथमिकी

डलहौजी/ चम्बा 25 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

बीती रात हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हिमधारा में एक यात्री के अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण बस को एवं एनएच 154ए पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी में उसका इलाज करवाया गया। बता दे की यात्रा के दौरान बस के दरवाजे के साथ अचानक टकरा जाने के कारण यात्री के सिर में जख्म हो गया और अत्यधिक खून बहने लगा जिस पर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर पुनीत ने मरिज यात्री के सिर पर टांके लगा उचित दवाइयां देकर रवाना कर दिया गया डॉक्टर पुनीत ने जानकारी देते हुए बताया कि हो सकता है बस यात्री की आंख लग गई हो और यात्री बस के दरवाजे से जा टकराया और जिससे उसकी आंख के नीचे गहरा घाव आ गया लेकिन प्राथमिकी देने के उपरांत भेज दिया गया। इस बारे में स्थानीय समाजसेवी प्रेम प्रकाश वर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाथरी में जो सुविधाएं हैं वह पर्याप्त नहीं है। रात को जैसे हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस की यात्री को जरूरत पड़ी और तुरंत बस को रोक कर यात्री को प्राथमिकी की दिलवाई। यही स्थिति अगर किसी बड़ी दुर्घटना एवं आपातकालीन स्थिति पर बन जाती है तो स्थानीय अस्पताल की महत्वता कितनी अधिक बढ़ जाती होगी हम अंदाजा लगा सकते हैं किंतु सरकार को भी चाहिए कि इसी चीज को मध्य नजर रखते हुए स्वास्थ्य केंद्र में उचित सुविधाओं का प्रावधान किया जाए ताकि आमजन को उनका पूरा भरपूर लाभ मिल पाए अभी स्वास्थ्य केंद्र में मात्र दो ही डाक्टर तैनात हैं अगर एक और 24 घंटे वही अपनी ड्यूटी देते आ रहे हैं किंतु सरकार को चाहिए कम से कम दो और डॉक्टरों की तैनाती करें उनकी सहायता के लिए नर्स एवं अन्य रिक्त पड़े पदों को भी भरा जाए ताकि इसका सीधा लाभ क्षेत्र की जरूरतमंद जनता को मिल पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!