तीसा 25 जुलाई दिलीप सिंह ठाकुर
जिला चंबा के उपमंडल चुराह के गांव कशवाड़ मे बीती रात यकायक नाले में अत्यधिक पानी आ जाने के कारण नाले के किनारे गौशाला भारी पानी का शिकार हो गई । गनीमत यह रही कि उसमें पशुओं को सावधानीपूर्वक बचा लिया गया किंतु नाले के साथ लगते मकानों को भूस्खलन के चलते भारी खतरा उत्पन्न हो गया है हो सकता है आने वाले कुछ समय बाद यह मकान भूस्खलन की चपेट में आकर नाली की भेंट चढ़ जाए इसलिए स्थानीय लोगों की प्रशासन से मांग है कि उक्त स्थान का मौका किया जाए तथा ग्रामीणों के समक्ष आ रही इस समस्या से उन्हें छुटकारा दिलाया जाए ताकि खौफ के तले जी रही जिंदगी से उन्हें निजात मिल सके।