चंबा 25 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से आज विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक डॉक्टर जनक राज ने शिष्टाचार मुलाकात की जिसमें उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में हुए भारी नुकसान से अवगत करवाया तो वही आने वाली मणिमहेश यात्रा को लेकर सहायता की मांग की ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े इसी दौरान विधायक जनक राज नितिन गडकरी का धन्यवाद करना नहीं भूले,
चुनावों के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी विशेष तौर पर विधानसभा क्षेत्र भरमौर में पधारे थे और डॉक्टर जनक राज के लिए उन्होंने स्थानीय जनता से वोट भी मांगे थे। इस मुलाकात को विशेष मुलाकात भी कहेंगे क्योंकि डॉक्टर जनक राज ने चंबा भरमौर और पांगी को शेष विश्व से जोड़ने के लिए उच्च स्तरीय रोड और सुरंग की भी मांग की और माननीय केंद्रीय मंत्री द्वारा सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाते हुए उन मांगों को पूरा करने के लिए पूर्ण रूप से आश्वस्त भी किया। काबिले गौर है कि बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश से जिला चंबा में भी भारी नुकसान देखने को मिल रहा है। जो सिलसिला अभी भी जारी है क्योंकि मौसम विभाग द्वारा 27 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।