सलूणी के अंदराल में 54 वर्षीय व्यक्ति से साइबर ठगी का शिकार 61हजार रुपए का लगाया चूना, मामला दर्ज
डलहौजी/ चंबा 29 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
चंबा जिला के उपमंडल सलूणी के अंतर्गत गांव अंदराल में साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने अंधराल निवासी 54 वर्षीय दिनेश कुमार को बड़े ही शातिराना तरीके से उनके खिलाफ महाराष्ट्र के मुंबई पुलिस द्वारा झूठी एफआईआर फोन पर भेज कर 61 हजार रुपए उनके भारतीय स्टेट बैंक के अकाउंट नंबर से उड़ाकर दिनेश शर्मा को चूना लगाया।
जिला में साइबर ठगी का यह अपने आप में पहला मामला है जिसमें पुलिस होने का हवाला देकर आम आदमी को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। कहीं ना कहीं यह पुलिस को भी चैलेंज करता मामला है। इस बारे में जब ठगी का शिकार हुए पीड़ित दिनेश कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले तो शातिलों द्वारा उन्हें फोन के माध्यम से पहले संपर्क साधा गया तथा उसके बाद उन्हें पुष्टि हेतु उनके व्हाट्सएप नंबर पर झूठी एफआईआर की कॉपी भेजी गई जिस पर जिसमें नीरज कुमार असिस्टेंट डायरेक्टर द्वारा बकायदा गिरफ्तारी की के आर्डर जारी किए गए थे जो पूरी तरह से सफेद झूठ था उन्होंने दिनेश शर्मा को इस तरह से बातों में उलझाया की वह किसी मनी लांड्रिंग मामले से जुड़े हुए हैं और सीबीआई की नजर आप पर है और आप किसी से फोन पर बात नहीं करेंगे आप जहां हैं वही नजर बंद रहेंगे ना जाने उन्हें बातों बातों में किस तरह डराया धमकाया तथा कमरे में ही नजर बंद कर दिया गया जिस पर आज सुबह जब दिनेश शर्मा किसी भी अपने से बात नहीं की गई तो बात दोपहर जब उनके बेटे तथा रिश्तेदारों के फोन आए तब तक बड़ी देर हो चुकी थी और दिनेश शर्मा के अकाउंट से 61हजार रुपए उड़ाए जा चुके थे। इस बात का उन्हें तब पता चला जब चंडीगढ़ में रह रहे हैं उनके बेटे द्वारा उन्हें बताया गया कि आप साइबर स्कैम का शिकार हो रहे हो इस बात को पूरी तरीके से दिनेश कुमार शर्मा समझ पाए तब तक उनके बैंक अकाउंट से उनकी जमा पूंजी 61हजार और कुछ रूपयों में से 61 हजार रुपए गायब थे तथा कुल तीन सौ रुपए शेष रहे। जिसकी जानकारी दिनेश शर्मा ने तुरंत पुलिस चौकी तेलका को दी तथा चौकी प्रभारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मामला दर्ज कर आगे साइबर सेल चंबा के सुपुर्द कर दिया।
तो वहीं सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है उन्होंने बताया कि अगर किसी अनजान नंबर से कोई कॉल आती है जिसमें आप पर किसी तरह का कोई दबाव बनाया जाता है डराया जाता है या धमकाया जाता है आप तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने समस्त जिला वासियों से अपील की है कि वह ऐसी कॉल, टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप मैसेज या व्हाट्सएप मैसेज कॉल को हड़बड़ाहट में तुरंत प्रतिक्रिया न दें। शंका होने पर तुरंत निकटवर्ती बुद्धिजीवी या पुलिस की सहायता ले। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस 24 घंटे सातों दिन आपकी सेवा में तत्पर है।