आज एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत मुख्य मार्ग पर एलपी ट्रक ने लगाया जाम
चंबा 19 फरवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)
आज बनीखेत पद्दर एनएचपीसी चौक से एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत मुख्य मार्ग पर उस समय जाम की स्थिति पैदा हो गई जब एक एलपी ट्रक दो बड़ी प्लास्टिक की टंकियां ले जा रहा था बताते चलें यह पानी की टंकियां इतनी बड़ी थी कि टंकियां पेड़ों की नीचे झुकी हुई टहनियां में फंस रही थी
जिसके कारण ट्रक आगे नहीं बढ़ पा रहा था। जिसको लेकर टंकियां के मालिक ने वन विभाग से संपर्क कर और वन विभाग द्वारा उन बड़ी टहनियों को काटने की आज्ञा दे दी गई। जिस पर दो टहनियों को काटा गया जिसकी बदौलत फंसा हुआ ट्रक निकल पाया और अवरुद्ध मार्ग भी बहाल हुआ।
बताते चलें कि इसी मार्ग पर एनएचपीसी हॉस्पिटल, क्षेत्रीय कार्यालय एवं पावर ग्रिड ऑफिस, एचपीसी गैस एजेंसी के अलावा केवीएस स्कूल है। ट्रक के ज्यादा देर फंसे रहने के कारण बारिश में आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।