चंबा में 01.60 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित 34 वर्षीय युवक गिरफ्तार मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 19 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस थाना सदर (चम्बा) को दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक नौजवान नशीला पदार्थ लिए उसको ठिकाने लगाने की फिराक में है।
मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस दल ने बिना समय गंवाए मौके वाली जगह पर दबिश देकर युवक को काबू कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से कुल 1.60 ग्राम चिट्टा ( हीरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल हुई। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय विक्रम कुमार निवासी गांव लड्डी डाकघर हरदासपुरा तहसील एवं जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
तो वहीं इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कल आरोपी को माननीय अदालत में पेश भी किया जाएगा।