उपायुक्त चंबा ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय मिंजर महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया
22 जुलाई चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस( ब्यूरो)
आज जिला चंबा के उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्कू से शिष्टाचार मुलाकात कर चंबा में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मिंजर महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।श्रावण मास के दूसरे रविवार को आयोजित होने वाला मिंजर मेला देशभर में लोकप्रिय है। इस मेले में देश के अलग-अलग राज्यों से लोग शामिल होते हैं।मुलाकात के दौरान चंबा के सदर विधायक नीरज नैय्यर जी भी उपस्थित रहे।