आज यूथ क्लब बनीखेत एवं एयर फोर्स स्टेशन डलहौजी के बीच हुआ मैत्रीपूर्ण मैच

आज यूथ क्लब बनीखेत एवं एयर फोर्स स्टेशन डलहौजी के बीच हुआ मैत्रीपूर्ण मैच

चंबा बनीखेत 24 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)

आज बनीखेत के पद्दर चौगान में बनीखेत यूथ क्लब एवं एयर फोर्स स्टेशन डलहौजी के बीच एक मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन किया गया। जिसमें एयर फोर्स स्टेशन डलहौजी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यूथ क्लब बनीखेत को करारी शिकस्त देकर मैच पर जीत हासिल की। बताते चलें इस मैत्री मैच में यूथ क्लब बनी खेत में पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 147 रन का लक्ष्य रखा जिसे डलहौजी एयर फोर्स स्टेशन की टीम ने बड़े ही आराम से लक्ष्य को पूरा कर बनी खेत यूथ क्लब पर जीत हासिल की। यूथ क्लब बनीखेत समय-समय पर ऐसे मैत्रीपूर्ण मैचो का आयोजन करवाता आ रहा है। इससे खेल की भावना के साथ-साथ आपसी सहयोग एवं भाईचारे की भावना का सकारात्मक संदेश समाज को जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!